STORYMIRROR

BABULAL KUSHWAHA

Others

3  

BABULAL KUSHWAHA

Others

एक सफर के लिए मैने तुमको चुना है

एक सफर के लिए मैने तुमको चुना है

1 min
196

एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है

वो लम्हे याद कर तुमको दिल दे दिया है

ये फरेबी है दुनिया रखा इसमें क्या है

एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है

साथ छोड़ो ना मेरे बेघर हो जाऊँगा

तेरी रहमतों से मैं फिर संभल जाऊँगा

खफा तुम ना होना ये दिल ने कहा है

एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है


अगर तुम ना होते तो मैं भी ना होती

इस भरी महफ़िल में अकेली ही होती

तुम्हें चाहती हूँ ये मशवरा किया है

एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है

मेरे प्यार की हसरतों में तुम्हीं हो

जिधर देखती हूँ उधर ही तुम्हीं हो

तुम्हारे धड़कनों की मैंने दास्ताँ सुना है

एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है



Rate this content
Log in