एक सफर के लिए मैने तुमको चुना है
एक सफर के लिए मैने तुमको चुना है
1 min
196
एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है
वो लम्हे याद कर तुमको दिल दे दिया है
ये फरेबी है दुनिया रखा इसमें क्या है
एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है
साथ छोड़ो ना मेरे बेघर हो जाऊँगा
तेरी रहमतों से मैं फिर संभल जाऊँगा
खफा तुम ना होना ये दिल ने कहा है
एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है
अगर तुम ना होते तो मैं भी ना होती
इस भरी महफ़िल में अकेली ही होती
तुम्हें चाहती हूँ ये मशवरा किया है
एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है
मेरे प्यार की हसरतों में तुम्हीं हो
जिधर देखती हूँ उधर ही तुम्हीं हो
तुम्हारे धड़कनों की मैंने दास्ताँ सुना है
एक सफर के लिए मैंने तुमको चुना है
