शिव आराधना
शिव आराधना
1 min
301
जिनकी गाथा से
तीनों लोकों में कोहराम
कट जाती विपदा भी आए
जो लेते शिव का नाम
गले में विषधर धारण करके
चोटी में गंगा जल भर के
सिर पर रखते चांद
जो तीन नेत्र को धारण करके
डमरू त्रिशूल लिए हैं हाथ
नाम से जिनकी मिलती मुक्ति
पावन उनका है धाम
सुरसुदन चंद्रशेखर त्रिलोचन
कई है इनके नाम
जो भूतों के मालिक है
दुष्टों का करते संघार
है क्रोध उनका बड़ा बलवान
जो पल में मिटा सकता संसार
मरने से पहले ले ले
जो शिव शक्ति का नाम
यह लघु संसार खुद कहता है
हो जाती नैया पार
इससे अभागा कौन है
जो ले सके ना शिव का नाम।
