STORYMIRROR

BABULAL KUSHWAHA

Others

3  

BABULAL KUSHWAHA

Others

शिव आराधना

शिव आराधना

1 min
301

जिनकी गाथा से

तीनों लोकों में कोहराम

कट जाती विपदा भी आए

जो लेते शिव का नाम


गले में विषधर धारण करके

चोटी में गंगा जल भर के

सिर पर रखते चांद

जो तीन नेत्र को धारण करके

डमरू त्रिशूल लिए हैं हाथ


नाम से जिनकी मिलती मुक्ति

पावन उनका है धाम

सुरसुदन चंद्रशेखर त्रिलोचन

कई है इनके नाम


जो भूतों के मालिक है

दुष्टों का करते संघार

है क्रोध उनका बड़ा बलवान

जो पल में मिटा सकता संसार


मरने से पहले ले ले 

जो शिव शक्ति का नाम

यह लघु संसार खुद कहता है 

हो जाती नैया पार

इससे अभागा कौन है

जो ले सके ना शिव का नाम।


Rate this content
Log in