STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Others

4  

Akhtar Ali Shah

Others

एक दिन पकड़े जाओगे

एक दिन पकड़े जाओगे

1 min
513

गीत

एक दिन पकड़े जाओगे

*

करो आड़ में मत घोटाले

छुप छुप कर के पाप।

पाप से क्या बच पाओगे ,

एक दिन पकड़े जाओगे।।

*

सौ वे दिन बेपर्दा होगा

जब पर्दे का मुखड़ा।

कोई नहीं सुनेगा लोगों

पाप करम का दुखड़ा।।

जीवन को आकर घेरेंगे,

बेशुमार संताप।

ताप से क्या बच पाओगे,

एक दिन पकड़े जाओगे।।

*

जब भर जाता है कोई

घट उसे छलकना होता।

दगा नहीं है सगा किसी

का कब करता समझौता।। 

दुखियारे मन का फलता है,

दिया हुआ हर श्राप।

श्राप से क्या बच पाओगे,

एक दिन पकड़े जाओगे।।

*

भले बनो नाखुदा, बनो या

रहबर दीन धरम के।

दीनबंधु कहलाओ या

हरने वाले हर ग़म के ।।

गर मन मैला व्यर्थ

जाएगी लगी हुई हर छाप।

छाप से क्या बच पाओगे,

एक दिन पकड़े जाओगे ।।

*

दो आँखें ये भले मान ले

नहीं किसी ने देखा।

पर "अनंत" उसकी आँखों

से कौन रहा अनदेखा।। 

जिस मालिक ने एक कदम

से ली सब धरती नाप।

नाप से क्या बच पाओगे,

एक दिन पकड़े जाओगे ।।

*

अख्तर अली शाह "अनंत"नीमच

9893788338


Rate this content
Log in