एक अनछुआ एहसास
एक अनछुआ एहसास
1 min
153
यह अनछुआ एहसास है कैसा
जो मेरे दिल को है भाता
बार बार दो राहों पे लाके रख देता है
ये रात में आँखों को ठलने नहीं देता
खुली आँख से सपने सजता है
बिना पंख के खुले आसमान में उडाता है
ये अनछुआ एहसास है
कैसा जो मेरे दिल को है भाता
सुखी हवा में बाहें फैलता है
कैसा ये एहसास है अनछुआ
