Shweta Mangal

Others

4.7  

Shweta Mangal

Others

दूरियाँ बढ़ती गई

दूरियाँ बढ़ती गई

1 min
121


जीवन के पथ पर

मिलते हैं लोग अनेक

कुछ की रह जाती हैं

धुँधली सी याद

स्मृति पट पर।


परन्तु वह तो मेरी हमदम थी

वह मेरी बचपन की सखी थी

बीता था बचपन प्यारा

संग उसी के


हमेशा अपने सुख -दुःख में

पाया था अपने समीप उसे

कभी न मिलूँ उससे तो

पाया खुद को संसार से विरक्त


परन्तु अब आलम बदल गया

उसकी राह मुझसे जुदा हो गयी


वह अग्रसर थी

अपनी मंज़िल की ओर

में खुश थी उसे देख

परन्तु वह व्यस्त होती गई

मैं अकेली होती गयी

और दूरियाँ बढ़ती गई  



Rate this content
Log in