STORYMIRROR

Seema Dhiman Dhiman

Others

4  

Seema Dhiman Dhiman

Others

दिल की व्यथा

दिल की व्यथा

1 min
577

दिल की व्यथा

दिल कह रहा है मुझसे

मैंने बड़ी मेहनत और किस्मत से

दोस्तों को पाया है 

बड़ी निष्ठा और प्यार से 

दोस्ती का रिश्ता निभाया है 

कैसे साथ रहूं इनके अब 

वक्त ही कुछ ऐसा आया है 

एक तरफ दोस्तों को 

दूसरी तरफ मंजिल को खड़ा पाया है

इनका साथ छोड़ता हूं तो 

खुश नहीं रह पाऊँगा 

और अगर साथ ना छोड़ा तो 

मंजिल तक नहीं पहुंच पाऊँगा

समझ में मेरी भी कुछ नहीं आ रहा

क्या समझाऊं इसको

और क्या रास्ता दिखाओ इसको

बस इतना पता है मुझे

जीवन में दोस्त और मंजिल

दोनों जरूरी है

दोस्तों के साथ रहकर

दिल को खुश कर सकती हूं 

और मंजिल को हासिल कर

दोस्तों को खुश रख सकती हूँ।। 


Rate this content
Log in