STORYMIRROR

Anjali Sharma

Others

3  

Anjali Sharma

Others

दिया और बाती

दिया और बाती

1 min
288

दिये की जलती बुझती लौ टिमटिमाती हवाओं में

पर न हारे हिम्मत चाहे बवंडर हों लाख फ़िज़ाओं में

दीवाली ने पूछा दिये से आखिर क्यों जलते हो तुम

साल दर साल भोली बाती को क्यों ऐसे छलते हो तुम।


अब नहीं जलाते लोग इस मसली मिट्टी के दिए

पुराने रीत रिवाज़ बाँध किसी कोने में रख हैं दिए

जलाते हैं देखो ये लड़ियाँ और फुलझड़ियाँ निराली

किसको फुर्सत है कि निहारे दिया बाती की लाली।


बोला दिया मुस्कुरा कर जब तक घी बाती मेरे संग,

तब तक नहीं स्वीकार मुझे नूतन नकली रूप रंग

जलते हैं मंदिर में हम और जलें मृत्यु शय्या पर भी

करते हैं हर शाम रोशन दूर गांव कुटिया में अब भी।


जलती है बाती प्रिय मेरी फिर भी उफ़ न करती

जल के बूढ़ी कुम्हारिन का अब भी पेट है भरती

सूने मन में आस जगाने समर्पित बाती का हर धागा

जब तक अंधेरा है जग में दैदीप्य रहे हमारी आभा।


Rate this content
Log in