✍️दगा✍🏻-( 22 )
✍️दगा✍🏻-( 22 )
1 min
190
दगा किसी का सगा नहीं,
नहीं किया तो करके देख लो,
चीन ने वायरस बनाया था,
और
देशों को धोखा देना था,
खुद ही छला गया था संक्रामक से,
उसकी खुद काली करतूतों से,
अभी पहला घाव भरा नहीं था,
बिना लक्षण का
संक्रमण फैल रहा वहीं,
फिर एक बार यह जूझेगा
उस महामारी से,
सब मिलकर करो
उसका बहिष्कार,
अभी वक्त है संभल जाओ
ऐ दुनिया वालों,
दी है जिसने वैश्विक महामारी
कोरोना वायरस की बीमारी
अब भी हो जाओ होशियार
नहीं रखनी है उससे यारी,
वरना वह दे जाएगा
सबको एक नई कोई बीमारी !!
