STORYMIRROR

Anita Sharma

Children Stories

4  

Anita Sharma

Children Stories

देवदूत परी

देवदूत परी

1 min
262

सुबह ऑफिस को निकला

बड़ी जल्दी में लेकर कार

देर हो रही थी भागा लेकर

गाडी तेज़ रफ़्तार है

भगवान तेरा बहुत बहुत

तहे दिल से आभार

नहीं तो मुश्किल था बचना

बड़ी दर्दनाक होती फिर दुर्घटना


हे प्रभु बड़ी कृपा करी

देवदूत सी आयी परी

साक्षात ईश्वर ने हाथ बढ़ाकर

नन्ही बच्ची को बालबाल बचाकर

बड़ी अनुकम्पा मुझपर बरसाई

सोच के दिल भी गहरा जाता है

क्या होता जो हो जाता सामना

बड़ी वीभत्स सी होती ये घटना 


धन्यवाद ए परी तुम्हारा

तुमने किस्मत से साथ दिया

क्या ही कर पाता ऐसे मै

जो घट जाती ये दुर्घटना।


Rate this content
Log in