STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Others

4.8  

Pawanesh Thakurathi

Others

ढाई आखर लिखते रहेंगे

ढाई आखर लिखते रहेंगे

1 min
473


बहुत उदास है जिंदगी

इसलिए तुम मुस्कुराती रहो

हम हँसते रहेंगे। 


बहुत बेसुरे से हैं सुर

इसलिए तुम गाती रहो

हम सुनते रहेंगे। 


चांद के पास अपनी रोशनी भी तो नहीं

इसलिए तुम किरण बनके चमकाती रहो

हम चमकते रहेंगे। 


बहुत नादान है ये दिल

कुछ समझता ही नहीं

इसलिए तुम समझाती रहो

हम समझते रहेंगे। 


जिंदगी कटेगी नहीं तुम बिन

मालूम है हमें

इसलिए स्याही बनकर

कलम में आती रहो। 

हम उम्र भर ढाई आखर

लिखते रहेंगे।


Rate this content
Log in