दौड़
दौड़
1 min
157
टीवी पर बोले थे अक्षय
फिट इंडिया सुपरहिट इंडिया
हमने भी ठानी कि अब तो
कुछ करामात करके है दिखानी
पांच बजे का अलार्म लगाकर
सुबह अंधेरे मन पक्का कर
निकल पड़े करने को सैर
कर लेंगे पार समुद्र अब तैर
चलते चलते चाल बढ़ाई
फिर मन में एक उमंग सी आयी
सत्तर के मिल्खा सिंह दौड़े
तो हमने भी सरपट दौड़ लगाई
तरबतर पसीने छूटे रे भैया
रामदेव की याद हो आयी
अनुलोम विलोम ही अच्छा था
काहे अक्षय से बात बढ़ाई
देख भागता मानुष गिर पड़
कुत्तों को भी जोश आ गया
'आ बैल मार' सत्य हो गया
जब काला कुत्ता पैर खा गया
