STORYMIRROR

Deepti Khanna

Children Stories

3  

Deepti Khanna

Children Stories

दादी का बचपन

दादी का बचपन

1 min
179

आज है कल भी रहेगा

हमारा और तुम्हारा अफ़साना सबको याद रहेगा।


जब भी मिलते थे हम कहीं

गाड़ी की छत पर बैठकर

सब को छेड़ते थे कहीं।


जब खेलते थे गली क्रिकेट यही

तोड़ते थे घर की खिड़कियां सभी।


कर्फ्यू लगा कर बैठते थे मोहल्ले में

गुंडे बन के फिरते थे, गलियों में सभी।


घर घर जाकर खाते थे खाना

सब कहते थे कृष्ण नहीं,

राधा की टोली ने है आना।


अब छोड़ दी है हमने वह गलियां सभी 

पर आज भी और कल भी लोग याद रखेंगे हमें सभी।


Rate this content
Log in