चुनाव
चुनाव
1 min
184
चुनाव का माहौल
गरमा गरम होता है
कौन किसी को
सच बात बताता है
कुछ भी हो जीत
हर कोई चाहता है
उसके लिए अपना
पराया कोई नहीं है
सत्ता पाने के लिए
जुगाड़ किया जाता है
जीत के बाद फिर
मंत्री बनने ख़्वाब देखता है
गाड़ी पर लाल बत्ती
मंत्री बनना चाहता है
अपने स्वार्थ के लिए
सब कुछ छोड़ देते है
