चप्पल
चप्पल
1 min
265
घिस घिस के पुरानी हुई
एक चप्पल।
जिसे छोड़ा ही जा सकता
उस चप्पल ने अपने साथ
कई लोग देखे, कई हालात देखे,
कई राह चले, कई मोड़ मुड़े।
उस चप्पल ने की
मेहनत अनगिनत ,
न अपने लिए पर दूसरों के लिए।
पहन पहन के छाले
पड़ रहे है पैर पर,
मगर वो नहीं चाहते
बदले उस चप्पल।
कभी नहीं सोचा की
बदले उस चप्पल,
कई पुराने दर्द छुपे
उस चप्पल में।
मेरे अम्मी के उस फटे
पुराने चप्पल में ॥
