STORYMIRROR

SHALINI Gupta

Children Stories Inspirational Children

4  

SHALINI Gupta

Children Stories Inspirational Children

चन्दा! ओ चन्दा!

चन्दा! ओ चन्दा!

1 min
271

उजले उजले मन के द्वारे,

ओ चंदा नीलगगन के तारे।


तुमसे रोशन हँसता अम्बर,

हम सबसे ये धरती का घर।

जब अंधियारा पाँव पसारे,

शीतल निर्मल सा चमचम,

तुम भर देते हो उजियारे।।

ओ चन्दा-----------------


जिस रब ने है तुम्हें बनाया,

हम सबका जीवन महकाया।

तुमसे महके नील गगन वो,

हम जग की फुलवारी प्यारे।

ओ चन्दा-------------------


हुई रात जब जुगनू चमके

टिम टिम करते तारे दमके

तब धरती माँ ये लोरी गाती,

राजकुंवर को यहाँ सुलाती।

सोए चंदा सोए तारे न्यारे

सो जा अब मेरे राजदुलारे।

ओ चन्दा-------------------


मीठे मीठे कुछ सपने आए,

नन्ही पलकों पर अलसाए,।

मन्द हवा के झोंके शीतल,

थपकी देते हैं ओ मेरे प्यारे।

ओ चंदा नील गगन के तारे।


Rate this content
Log in