चंदा मामा
चंदा मामा
1 min
331
चंदा मामा चंदा मामा
संग चांदनी के ,
सुंदर-सुंदर
सपने सजा जा।।
अधमूंदी आंखों में ,
आ के,
निंदिया का झूला झुला जा।
चंदा मामा चंदा मामा
मुट्ठी भर तारों को,
भर के ,
नन्हे -नन्हे हाथों में सजा जा।
अधरों पर,
मुस्कान बन कर ।
तुम हर उदास,
चेहरे पर छा जा।
चंदा मामा चंदा मामा
रात की सारी,
कहानियों को ,
परीलोक- सा सुंदर सजा जा।
