STORYMIRROR

Anita Koiri

Children Stories Inspirational

4  

Anita Koiri

Children Stories Inspirational

चिंटू और ब्रेड बटर

चिंटू और ब्रेड बटर

1 min
277

वही पुरानी ब्रेड बटर 

चिंटू चिल्लाया अपनी मां पर

झल्ला कर वह बोल उठा होकर नाराज

ब्रेड बटर नहीं लूँगा मैं टिफिन में आज

तुम कुछ और बनाओ

आज मुझे कुछ और खिलाओ

आज मेरा है बर्थ डे

नहीं है ये कोई मामूली डे

जिद्दी लड़के को मां ने लगाई डांट

बोली हर बात पर मत कर बंदरबांट

हर भोजन का तुम सम्मान करो

न कभी भोजन का अपमान करो

तुम्हारे जैसे लाखों बच्चे रोज रोटी को है तरसते

तुम भगवान को करो नमस्ते 

क्योंकि उन्होंने भेजा है ब्रेड बटर तुम्हारे वास्ते

जाकर अपना टिफिन भरो

स्कूल जाओ मन लगाकर पढाई करो

शाम को मनाएंगे तुम्हारा बर्थ डे

चलेंगे अनाथालय हम दोनों मां बेटे

चिंटू अपनी गलती समझ गया

मां को साॅरी कह कर आगे बढ़ गया।


Rate this content
Log in