STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Others

3  

AVINASH KUMAR

Others

चिलचिलाती धूप

चिलचिलाती धूप

1 min
247

चिलचिलाती धूप में तुम थी प्यार की छाँव प्रिय

छाँव है अब कहीं नहीं झुलसा पूरा बदन प्रिय

माघ पूर्णिमा का दिवस है पर शीतलता है कहीं नहीं

झुलसा पूरा बदन है मिलती छांव अब कहीं नहीं।


चाँद को रोज निहारुं मैं ,चकोर बनाया तुमने प्रिय

कभी तो आओगी तुम जलाया दिल का दिया प्रिय

चैन सुकून मेरा सबकुछ तुम पर है न्यौछावर प्रिय

आखिरी आस तुम पर टिकी अब जल्दी आओ प्रिय।


रात सन्नाटे ने सिखाया हमको बस तेरा ही इंतज़ार प्रिय

जमाना चाहे जो भी कहे मुझे तुम पर है ऐतबार प्रिय

कई मौसम बीत गये आओ जल्दी इस बार प्रिय

मेरा प्रेम बस तुमको समर्पित रहेगा हरबार प्रिय।


मुसाफिर करता ईश्वर से वंदना सुन ले पुकार इस बार प्रिय

रातदिन की तड़पन खतम हो जाए इसबार प्रिय

आये जीवन में बसंत जो तुम आओ इसबार प्रिय

राह तुम्हारी देख रहा मिलो तुम मुझे हरबार प्रिय।


Rate this content
Log in