चीख
चीख
1 min
204
जब दर्द हद से
ज्यादा बढ़ जाये
इतना कि सहना
मुश्किल हो जाये,
दिल का शोर
इतना बढ़ जाये
की उससे लड़ना
मुश्किल हो जाये,
तो अनायास ही
हम भावुक हो जाते हैं
भावनाओं में
इतना वह जाते हैं,
हम समझ ही नहीं पाते हैं
कि क्या हो रहा है?
और एक जोर की
आवाज के साथ
चिल्लाने लगते हैं,
हमारी चीख को
हर कोई सुनता है
खमोशी से।
