STORYMIRROR

छल

छल

1 min
728


झूठ बोलिए और बाज़ार में बने रहिए,

सच की छाती पर बेधड़क तने रहिए|

ये मीडिया आपको शरीफ बना देगा,

भले आप कितना भी ख़ून से सने रहिए|


यूँ तो खूब सुनाइए अपने दिल की बातें,

जब कोई करे सवाल तो अनमने रहिए|

जनता बेवकूफ बन जाती हो जिससे,

कानून के दायरे में केवल उतने रहिए|


Rate this content
Log in