चांद सितारे
चांद सितारे

1 min

412
जग-मग जग-मग कितने सारे,
नभ पर चमके झिलमिल तारे।
मन करता है मैं ले आऊँ !
माँ के आँचल में ये सारे।
टिमटिम- टिमटिम आँख भींचते
जैसे नटखट बच्चे प्यारे।
खेलें-कूदें आसमान में
भोर हुए छिपते हैं सारे।
सभी बच्चों का दिल बहलाते
मिल- जुलकर अंबर चमकाते।
मानव को नित याद दिलाएँ
प्रदूषण मुक्त नभ नया बनाएँ।