STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

बसंत ऋतु

बसंत ऋतु

1 min
316

आज के दिन ये धरती ख़ुश है

नीला सा ये आसमान ख़ुश है,

आज मना रहे,हम बसंत पंचमी

स्कूल का बच्चा बच्चा ख़ुश है,

कोई लाता पीले,पीले फूल

कोई लाता लाल,गुलाबी फूल,

आज के दिन तो स्कूल का

पूरा का पूरा महकमा ख़ुश है,

दिल मे उठ रहे हैं

आज जज्बात बहुत सारे,

सब बच्चे लग रहे हैं

आज हमें चाँद औऱ तारे,

आज बसंत पंचमी को

पढ़ाई के लग रहे है जयकारे,

आज विद्या की देवी,

माँ शारदे भी बहुत खुश है।



Rate this content
Log in