Manu Sweta
Others
माँ बाप का प्यार
वो उनका दुलार
हमेशा शीतलता देता है,
सुख हो या दुःख
लाभ हो या हानि
हमेशा छाया देता है,
उनका आशीर्वाद
बनकर रक्षा कवच
हमारी रक्षा करता है,
तभी तो कहते हैं
कि माता पिता
हमेशा बरगद की छांव होते है।
ज़िन्दगी
मेरा सफर
एक शाम
चाँद
तेरी यादें
रहगुज़र
हे खग
साँसों की शब