STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

बिन आपके

बिन आपके

1 min
253

सांसे भी अच्छी नहीं लगती है बिन आपके

ये हवा भी ज़हरीली लगती है बिन आपके,


होशोहवाश में अब नहीं रहते हैं बिन आपके

सामने से कोई गुजरता है ,पता नहीं चलता है,


ख़ुद से ही हम तन्हा हो गये हैं बिन आपके

अब तो हम अपनी सांसो से ही जलने लगे हैं,


जब भी कोई ख्याल न आता हो बिन आपके

मेरा खाना,पीना सब छूट गया है बिन आपके,


जल्दी से पास चली आओ ना मेरी साकी,अब

ये दिल भी रोकर लहू बहाने लगा है बिन आपके,


कहीं ये मेरा दिल बेचारा जीते जी ही न मर जाये,

कफ़न ओठकर कहीं मरने के बाद भी तड़प न जाये,


जल्दी से इसमें अपना घर बना लो न साखी

ये दिल कई जन्मों से ख़ाली है बिन आपके।



Rate this content
Log in