बहुत है
बहुत है
1 min
181
तेरे प्यार में दो पल की जिन्दगी बहुत है
एक पल की हँसी,एक पल की खुशी बहुत है,
ये दुनिया, मुझे जाने या न जाने
तेरी आँखें मुझे पहचानेबस यही बहुत है !
मोहब्बत का भी एक अलग ही दस्तूर होता है
हर दस्तूर में तू बस यही बहुत है
ये पल भर में हो जाती है,
जिन्दगी भर के लिए साथ रहे बस यही बहुत है।
