भाषण
भाषण
1 min
144
महिला सशक्तिकरण की जय हो
महिलाओं की सशक्तिकरण पर
भाषण दे रहे थे नेता जी ,
अपनी वाह वाही में डूबे तालियां खूब
बटोर रहे थे नेता जी,
थके हारे जब पहुंचे घर और
लगे अपने मुंह मिंयां मिट्ठू बनने,
तभी फोन किसी कर्मचारी का आया,
पत्नी पूछी "किसका फोन है श्रीमान ?"
तो फिर
"तुम क्या करोगी जानकर घर सम्हालो यही बहुत है"
झल्लाकर बोले नेता जी ।
