STORYMIRROR

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Others

2  

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Others

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम

1 min
263

आज आनंद का मौसम है,

खुशनुमा माहौल है,

आज शेरों ने बाज़ी मारी है,


बेटा बेटा होता है बाप बाप,

आज पाकिस्तान का बाप,

हार कर भी जीता है,

आज भी शेरों ने खेल 

हार कर भी जीता है,


भारत के शेर मैदान में आये,

तो बारिश भी उनका अभीषेक करती है,

खेलना आपका हमारे लिए गर्व लाता है

दुश्मनों को दुहाई करने पे मजबूर करता है


विराट भाई, रोहित भाई, कप्तान शाहब 

आपका ज़ज़्बा कायम रहे,

हम आपके साथ रहेंगे

क्रिकेट के मैदान में

ऐसे ही जीतते रहे,

हमारा प्यार आपके साथ है,


खेल को खेल समझो क्रिकेट चाहको,

हार जीत तो होता रहता है,

जिंदगी पूरी पड़ी है अभी,

खिलाड़ी का मज़ाक मत करो,

उनकी वजह से भारत इस मुकाम पहुंचा है,


भारत के वीर जवानों, खिलाड़ी 

हौसला बुलंद रखना आपका,

लफ्ज की कलम के अल्फ़ाज इनाम है आपको,

सदा खेलते रहो जीतते रहो,

आप हार कर भी जीते हो आप हमारे शेर हो,

आप सब में ए लफ्ज 

वीर अभिनंदन को ढूंढती है बावरी 


आप हार कर भी आगे हो,

शेरों की तरह खेल के मैदान मैं,

दुश्मन की तबला बजावो,

हम आपके साथ है,


हम तो कुछ न जांबाजों ,

आपके सामने मेरी कविता,

आपके लिए दुआ है,



Rate this content
Log in