भाई
भाई
एक माँ बाप की
दो संतान होती है भाई
भाई होता है
भाई की परछाई।
बड़ो शहरो में
बदमाशों को भी कहते है भाई
ये करते हैं
जनता से धन की उगाही।
राम लक्ष्मण
कृष्ण बलराम
युधिष्ठर अर्जुन
इन भाइयों की जोड़ी
महान थी
क्योंकि इनमें दो शरीर
पर एक जान थी।
आधुनिक युग में
भाई जैसे पवित्र
रिश्ते में भी दरार आयी है
अमीर हो या गर
ीब
यह कही नहीं रुक पायी है।
एक एक होता है
और दो एक मिलकर
होते है ग्यारह
यदि भाई मिलकर रहेंगे
तो हमेशा रहेगी
उनकी पौ बारह।
पैसा और अचल सम्पति
ही भाइयों में मन मुटाव
का कारण है
यदि सही ढंग से हो बटवारा
तभी इसका निवारण है।
रावण विभीषण भी
थे भाई भाई
परन्तु रावण की लुटिया
विभीषण ने ही डुबाई।