भाई बहन का प्यार
भाई बहन का प्यार
1 min
56
सावन आया राखी आई
बाजार से खूब मिठाई लाई।
भाई के लिए रस मलाई
और सुंदर सी राखी लाई
सुबह से मैं नाच रही थी
और माच रही थी
बरसों बाद आज मेरे
प्यारे भाई से मिलने वाली थी
दरवाज़े पर एक दस्तक हुई
फिर एक समय को मैं में घबराई
दरवाज़े पर न था भाई
डाकिया ने एक चिट्ठी लायी
धीरे से मेरे हाथ में थमाई
मैने धीरे से हाथों में चिट्ठी को पाई
कांपते हाथों से मैने चिट्ठी को पढ़ पाई
संदेशा आया सरहद से भाई ने वीरगति हैं पाई
देश के लिए अपनी जान गँवाई
मैने भी पूरी जिन्दगी भाई की याद में बिताई
