बढ़े चलो
बढ़े चलो
1 min
236
बढ़े चलो
बढ़े चलो
राह में फूल हों या कांटे
राह न छोड़ो तुम
बढ़े चलो चलो
चाहे कोइ भी विपदा आए
मत रुको तुम
अपने लक्ष्य पर डटे रहो
बढ़े चलो चलो
साथ कोइ साथी दे या ना दे
तुम बढ़े चलो चलो
हिम्मत ना हारना तुम
कभी किसी से न भीख माँगना तुम
ईश्वर पर रखना भरोसा
अपनी मंजिल पर ही रखना ध्यान
जब तक है जान
तब तक बढ़े चलो चलो।
