STORYMIRROR

सीमा भाटिया

Children Stories

4  

सीमा भाटिया

Children Stories

बचपन

बचपन

1 min
480

बहुत हसीन पल थे जिंदगी के

खाक मुट्ठी में उड़ा देते थे।


मासूमियत से भरा वो बचपन

माँ बाप लाखों दुआ देते थे।


मस्ती भरे पल दोस्तों संग

जिंदगी खुशनुमा बना देते थे।


अब रुख्सत हुए शोखियों के पल

जो हर पल को मज़ा देते थे।


रुबरु हुए जीवन की तलखियों से

वो यादों के पल रूला देते थे।


कोई लौटा दे वो बीते हुए पल

जो जिंदगी को इक वजह देते थे।


Rate this content
Log in