STORYMIRROR

Sha Azam Siddiqui

Others

2  

Sha Azam Siddiqui

Others

बात हो दिल लगाने की

बात हो दिल लगाने की

1 min
2.7K


 

जीने की बात हो

या साथ निभाने की

 

हसी की बात

या मुस्कराहट बांटने की

 

बात जो भी हो

बात हो हसने मुस्कुराने की

 

ज़िन्दगी की बात हो

या फिर दो कदम बांटने की

 

जो लम्हा मिले

जीलो या दिल जीत लो

 

फिर बात कहा रहेगी

रूठने मनाने की

 

बस आप पड़ो

मैं लिखता जाओ

 

यूही अल्फाज़ो में दिन बीतें

और अल्फाज़ ए आज़म सबका दिल जीतें

 

हो अगर कोई बात

तो बात हो दिल लगाने की

 


Rate this content
Log in