बारिश
बारिश
बारिश की बूंदें जब गिरतीं
मन खुशियों से भर जाता है
चिंटू, पिंटू ,रानी ,गुड़िया
संग खेलना हमको भाता है
पानी के रेले में गिरकर
मछली जैसा यूं लहराना
कागज की प्यारी नाव बना
पानी में उसको तैराना
पानी उलीच कर आपस में
सब साथी खूब नहाते थे
काले बादल तू पानी ला
यह गाना मिलकर गाते थे
सर्दी खांसी के डर को देख
दादी अम्मा चिल्लाती थी
मस्ती के आगे हम सबको
कोई ताकत रोक न पाती थी
स्कूल की छुट्टी हो जाती
बारिश तो एक बहाना था
हम सब एकत्रित होकर के
बारिश में खूब नहाना था
खेतों का समंदर बन जाना
हर गली में नदियां लहराना
हर कहीं मेंढक का टर्राना
झींगुर का चीख - चीख गाना
चहुंदिश हरियाली छा जाना
पेड़ों की डालियां लहराना
शीतल बयार बहते जाना
सारे पंछी गाएं गाना
बारिश का महीना प्यारा है
सारी ऋतुओं में न्यारा है
जीवन पाते सब जीव यहाँ
बारिश में सजता सारा जहां।
