बारिश
बारिश

1 min

152
बारिश के मौसम में
बादलों का सिर्फ आना-जाना हो
हालात दिल की कोई क्या जानें..
किसी प्यासे पपीहे से पूछो..!
पपीहे को भी इंतज़ार रहता है बारिश का
जब वह उड़ान भरता है अपनी आशिक़ी का
देखकर काले बादलों को मन में मस्ती लिए
झूमता जागकर , जो तड़पता है रात-भर !
उसे क्या पता ये चन्द दिनों की बरसात..
बादल बरसे या ना बरसे
मगर दिल में अपनें जज़्बा लिए
इक आश आसमां से रखता तो है ।