STORYMIRROR

Arti Varma

Others

3  

Arti Varma

Others

बारी तुम्हारी है

बारी तुम्हारी है

1 min
287

इन दिनों बालकनी में नहीं उतरा करतीं सुबहें

कोई छिप गया है कहीं जाकर

बिना मुझे बताए कि ढूँढने की बारी थी मेरी

बता दिया होता तो वक़्त और जगह तय कर ली होती

खेल की…


सुबह अख़बार पढ़ने, नाश्ता कर लेने के बाद

या अलसायी दोपहरी में नींद की झपकियों के बीच…

दो कमरों से लेकर स्टडी तक

या बरसाती से लॉन तक…


तुम जानते थे तुम्हें आसानी से ढूँढ लूंगी मैं

पीछे से दबे पाँव आकर ढप्पा कर दूंगी तुम्हें…

देखो ! बालकनी में पड़ा अख़बार कैसे फड़फड़ा रहा है

कुल्हड़ की चाय पसंद है न तुम्हे

चख के बताना तो कैसी बनी है.…

जल्दी आओ खेल का वक़्त हो चला है

अब बारी तुम्हारी है…


Rate this content
Log in