STORYMIRROR

Neerja Sharma

Children Stories

3  

Neerja Sharma

Children Stories

बाल कविता

बाल कविता

1 min
382

मेरी माँ

मैं क्या हूँ ?

मुझे नहीं पता।

मेरी माँ क्या है ?

यह मुझे पता है। 


मेरी माँ 

दुनिया में सबसे अलग

सबसे सुंदर, सबसे अच्छी 

सबसे समझदार है।


और...और एक राज की

बात बताऊँ

मुझे डाँट कर खुद रो पड़ती है।


और एक बात

जब खुश होती है तब भी रो पड़ती है।

यह बात मुझे समझ नहीं आई 

आपको आ ई?


लेकिन मेरी मांँ 

बहुत मेहनती है।

सुबह से शाम

बस काम ही काम।


ओ एम जी 

रोबोट की तरह

कभी नहीं थकती।


आई प्रोमिज यू माँ

जब बड़ा हो जाऊँगा 

तुम्हे कोई काम न करने दूँगा।


आप मेरी रानी माँ

मैं आपका राजा बेटा 

लव यू माँ।


Rate this content
Log in