बाल कविता
बाल कविता
1 min
196
खिलौने वाला आया है
नए खिलौने लाया है।
हाक वो लगाता है
सबको पास बुलाता है।
बच्चे सारे दौड़े आए
नए खिलौने लेने आए।
सुन्दर -सुन्दर गुड़िया है
सीटी, गाड़ी, भालू, शेर हैं।
आओ बच्चो आओ
नए खिलौने लेके जाओ।
मुझको देदो नीली कार
मैं खेलूँगा बार -बार।
छोटी गुड़िया मुझको देदो
इसके बदले पैसे ले लो।
चलो चलो अब ले लो सब
मिलकर सब खेलेंगे तब।
