STORYMIRROR

और कोलाहल ?

और कोलाहल ?

1 min
13.5K


सब अंधे थे

अंधों की आँखें चौंधिया रही थीं

अंधों की सभा थी

अंधों की सभा में , अंधों का हाथी था

अंधे ढूँढ रहे थे आग

अंधों के हाथों में , हाथी का अंडा था

और ज़ाहिर सूचना यही थी

कि अंधा कोई नहीं था

सिर्फ़ अच्छे दिन थे

और कोलाहल ?


Rate this content
Log in