अठरावा दिन...
अठरावा दिन...
प्रिय डायरी,
अठरावा दिन
देखते देखते दिन बितते जा रहे हैं
पर अभी सिर्फ लाॅकडाउन खतम होने के लिए तीन ही दिन बाकी थे
मुख्यमंत्री जी ने जनता को बता दिया कि
लाॅकडाउन इस महिने के अंत तक जारी रहेगा
लाॅकडाउन खत्म नहीं होगा
एेसा उन्होने आज घोषित कर दिया है
हालात मुंबई और पुणे में बहुत खराब है
पर इसके चलते हमारी परीक्षा का क्या होगा ??
यह सबसे बडा सवाल है हमारे लिए
मुख्यमंत्री जी ने कहा है चौदा तक बता देंगे
सभी परीक्षाओ को लेकर
मुझे तो लग रहा है लाॅकडाउन के चलते
परीक्षा आगे लाॅकडाउन के बाद लेंगे एेसा लग रहा है
अब देखते हैं आगे इन कुछ दिनो में क्या होता है
दिल की तमन्ना है परीक्षा रद की जाए...
