STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Children Stories

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Children Stories

अनंत गुरूकुल मैमोरियल स्कूल

अनंत गुरूकुल मैमोरियल स्कूल

1 min
375

अनंत गुरुकुल मैमोरियल,

स्कूल हमारा है।

जन - जन में शिक्षा का प्रकाश हो।

उज्ज्वल भविष्य न्यारा हो।

यहीं संकल्प हमारा है।

अनंत गुरूकुल मैमोरियल,

स्कूल हमारा है।


ज्ञान को लेकर बढ़े चलें हम,

दूर अज्ञान अंधियारा हो।

बच्चा - बच्चा पढ़े - लिखे देश का।

यहीं हमारा नारा है।


अनंत गुरूकुल मैमोरियल,

स्कूल हमारा है।

शिक्षा को दे उच्च शिखर,

भारत मां का गुणगान हो।

विश्व विजय हो भारत मेरा।

जन - जन का कल्याण हो।


बच्चा - बच्चा चले स्कूल।

अनंत गुरूकुल मैमोरियल,

स्कूल हमारा है।

हाथ बढ़ा के चले स्कूल

यही पैगाम हमारा है।


Rate this content
Log in