STORYMIRROR

Author Moumita Bagchi

Others

3  

Author Moumita Bagchi

Others

अनमोल रिश्ते

अनमोल रिश्ते

1 min
356

कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,

रक्त संबंध या

रस्मों- रिवाज़ों के बंधन-जैसा

कुछ भी नहीं होता हैं उनमें।


पर, फिर भी,

बड़े अनमोल होते हैं,

वे अनाम से रिश्ते।


कुछ-कुछ कृष्ण और कृष्णा के रिश्ते जैसा

पाँच- पाँच शूरवीरों की व्याहता होने पर भी,

कृष्णा को हरबार पुकारना पड़ता था,

कृष्ण को ही,

अपने चरमतम संकटों में।



Rate this content
Log in