अँधियों को
अँधियों को
1 min
206
आँधियों को चीर देगा।
सब्र बेसब्री का ये देगा।
मंजिल होगी वह जहाँ,
राह आसान कर देगा।
अपनी ओर खींच देगा।
यह बेसब्र ही फल देगा।
आसान राह को अपनी,
मंजिल पे पहुँचा देगा।
देरी होगी जो नहीं देगा।
रख भरोसा तू तो देगा।
मिलेगा जल्द मीठा फल,
हिम्मत रख मीठा देगा।
