अच्छी बात नही
अच्छी बात नही
1 min
417
यूं किसी के यहां चोरी करना
अच्छी बात नहीं है,
लब होने पर भी न खोलना
अच्छी बात नहीं है,
अपनो के दिल में रहना,
वहीं बिछोना,वहीं सोना
फ़िर दूर जाकर दिल तोड़ देना
अच्छी बात नहीं है,
मोहब्ब्त में अपनी ही
धड़कन को अनसुना करना,
फ़िर बिना बात यूं ही रूठ जाना
अच्छी बात नहीं है,
ये मोहब्ब्त तो शीशे की तरह है,
इसे सहेज कर रखना जरूरी है,
फूल से ही किसी शीशे को तोड़ देना
अच्छी बात नहीं है।
