STORYMIRROR

Tanya Goyal

Others

2  

Tanya Goyal

Others

अच्छाई हर कोने में

अच्छाई हर कोने में

1 min
410

फूल इसलिए अच्छे,

कि खुश्बू का पैगाम देते हैं।

कांटे इसलिए अच्छे,

कि दामन थाम लेते हैं।


दोस्त इसलिए अच्छे,

कि वो मुझ पर जान देते हैं।

और दुश्मनों को,

कैसे ख़राब कह दूँ वो ही तो हैं,

जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते हैं।



Rate this content
Log in