आयु से वयस का सफ़र
आयु से वयस का सफ़र
1 min
220
इस आयु में क्या करें
क्या करें इस आयु में जब
ज़िन्दगी कम सी बच गई है,
ना जाने क्यों अरमानों में
एक जंग सी छिड़ गई है :
सब कहते, सतसंग करो
मन लगाकर करो पूजा पाठ,
ज़िन्दगी को धर पकड़ कर रखें
इहलोक के सारे ठाटबाट :
जीवन है तो मरण भी होगा
दिवस है तो अवसान भी होगा,
आयु के साथ मन का वयस बढ़े
ये सोचना कहाँ आसान होगा!
