STORYMIRROR

RASHI SRIVASTAVA

Others

3  

RASHI SRIVASTAVA

Others

आया बसंत

आया बसंत

1 min
348

झूम रहे सब आया बसंत

ऋतुओं का राजा है बसंत II


बाग बगीचे महक उठे हैं

मनभावन से फूल खिले हैं

कोयल मीठी बोली बोले

कानों में मधुर रस घोले

नव पल्लव आमों के बौर

करें स्वागत आया है बसंत II


झूम रहे सब आया बसंत

ऋतुओं का राजा है बसंत II


शिवरात्रि में झूमे लोग

पीके भंग होते मदहोश

चढ़ा बेलपत्र और नारियल

करें प्रार्थना दूर हों दोष

अर्चना होती शिव गौरी की

छाया हर्ष आया है बसंत II


झूम रहे सब आया बसंत

ऋतुओं का राजा है बसंत II


रंग लगाएं एक दूजे को

पिचकारी से करते वार

छोड़ दुश्मनी गले मिलें सब ं

ऐसा होली का त्योहार

सतरंगी सी छटा बिखेरे

फलता फूलता रहे बसंत II


झूम रहे सब आया बसंत

ऋतुओं का राजा है बसंत II



Rate this content
Log in