STORYMIRROR

Sanjay Jain

Others

3  

Sanjay Jain

Others

आप है मेरे

आप है मेरे

1 min
254


कहीं कोई मेरा दोस्त 

कहीं कोई मेरा दुश्मन

मगर मुझ को है सच में

सभी लोगो से बहुत प्यार।


करे क्या हम अब,

उन सभी लोगो का।

जिन्होंने दिया है, 

हमे बहुत प्यार।

इसलिए कविता गीत और लेख,

मोहब्बत पर ज्यादा लिखता हूँ।

और लोगो के दिलो में,

बसने की कोशिश करता हूँ।।


निभाता हूँ दिल से हर रिश्ता,

तभी तो जल्दी अपनों का 

बन जाता हूँ।

बड़े ही प्यार से हर पल,

याद उन्हें सदा करता हूँ।

क्योंकि में अपने मित्रों को,

संदेश स्नेह प्यार का सदा

देता हूँ।

इसलिए उनके हृदय में

बस जाता हूँ।।


आप क्या रखते है,

मेरे बारे में अपनी राय।

और कुछ तो सोचते होंगे।

की किस तरह का ये

इंसान है।

जो लोगो के दिलो में 

बहुत जल्दी बस जाता है।

और प्यार मोहब्बत के,

गीतों से लोगो का दिल 

बहलाता।

और सच्चे सपने लोगो को

दिखाता है।।



Rate this content
Log in