STORYMIRROR

Monika Sharma "mann"

Others

3  

Monika Sharma "mann"

Others

आओ सब मिल कर त्योहार मनाते हैं

आओ सब मिल कर त्योहार मनाते हैं

1 min
328


सक्रांति का दिन आया है

सबने उल्लास मनाया है

जीवन ज्योति बिखरी हुई है।

तिल और गुड़ की खुशबू

चारों तरफ फैली हुई है ,

रंग बिरंगी पतंगे नाच रही हैं,

आकाश में तेज तरार मांझा

खेल रहा है बच्चों के हाथ में।

कर गंगा में स्नान पवित्र हुए सारे मन

क्रम वचन से भेद मिटे सारे ।

आओ पावन त्यौहार मनाते हैं,

विश्व शांति का संदेश फैलाते हैं।।


Rate this content
Log in