आओ सब मिल कर त्योहार मनाते हैं
आओ सब मिल कर त्योहार मनाते हैं
1 min
321
सक्रांति का दिन आया है
सबने उल्लास मनाया है
जीवन ज्योति बिखरी हुई है।
तिल और गुड़ की खुशबू
चारों तरफ फैली हुई है ,
रंग बिरंगी पतंगे नाच रही हैं,
आकाश में तेज तरार मांझा
खेल रहा है बच्चों के हाथ में।
कर गंगा में स्नान पवित्र हुए सारे मन
क्रम वचन से भेद मिटे सारे ।
आओ पावन त्यौहार मनाते हैं,
विश्व शांति का संदेश फैलाते हैं।।
