आखिर प्रदेश का सवाल है
आखिर प्रदेश का सवाल है
कुछ तोंद पसरी थी
सोफों पर
कुछ इधर उधर
घूम रही थी
प्रदेश की चिंता में
या फिर इसी प्रकार की
किसी और चिंता में
कुछ चेहरे झांक रहे थे
बार बार
कुछ हाथ कई ट्रे लिए घूम
रहे थे
कितने ही गिलास लिये
या फिर कबाब (आप समझदार लगते है )
कोई कोई तोंद बाहर निकल कर
कुछ गुफ्तगू कर लेती
लड़कों से
या फिर "वो क्यों नहीं लाया बे "टाइप के
वाक्यांश उछालते हुए
उन बड़ी तोंद को
चिंता ज़्यादा थी
प्रदेश से भी ज़्यादा
उन ट्रे वाले लड़कों की
और उनमें क्या कम है
या नहीं है
या क्यों नहीं है
आखिर प्रदेश का सवाल है
मज़ाक है क्या ?
(आप समझदार है मेरा यकीन है )
