आजकल मेरे महबूब सर पर पूरा आलम उठाए हुए हैं
आजकल मेरे महबूब सर पर पूरा आलम उठाए हुए हैं
आजकल मेरे महबूब सर पर पूरा आलम उठाए हुए हैं
साल भर में दिखा हूँ उन्हें सो मुँह को अपने फुलाए हुए हैं
पास जाकर ख़ुदी देख लो तुम मौत आसाँ लगी है सभी को
उनके आगे फ़रिश्ते तो गर्दन जाने कब से झुकाए हुए हैं
हाथ कोई कमण्डल है उनके लाल टीका लगा है जबीं पर
ऐसे आए हैं का'बे में जैसे कोई मंदिर में आए हुए हैं
भीड़ लगने लगी है सुना जब एक तिल और भी है कमर पर
लोग ये फ़लसफ़ा देखने को आज जन्नत से आए हुए हैं
जब सुना है नक़ाब उठने वाली रुक गई दिल की धड़कन सभी की
आज होगी क़यामत ख़ुदा भी उन पे नज़रें जमाए हुए हैं
एक तो है कड़ाके की गर्मी पाँव जलते जमीं पर धरूँ तो
और ऊपर से महबूब मेरे सर पे टोपा लगाए हुए हैं
बोले हाकिम को उँगली दिखा कर आँच मुझ पर न आ जाए कोई
मेरे जितने भी इल्ज़ाम थे वो सर पे अपने उठाए हुए हैं
मेरा काँटों भरा रास्ता है रात उनको ख़बर क्या लगी वो
पाँव धरने से पहले ही आगे हुस्न अपना बिछाए हुए हैं
उनसे कह दो अब आजाद कर दें वरना होगी क़यामत किसी दिन
जन्म से ही मुझे अपने घर में यार बंदी बनाए हुए हैं।